लड़की ने जमकर पी शराब, नशे-नशे में कराई जॉर्जिया का टिकट, प्लेन लैंड हुआ तो एनाउंसमेंट सुन उड़े होश

लोग अक्सर ये बात नहीं सोचते कि उन्हें कब नशे में होना है और कब नहीं. वे किसी भी मौके पर शराब पी लेते हैं और इतना भी होश नहीं रह जाता कि उन्हें खुद को संभालना कैसे है? कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जिसने भयानक नशे में अपने लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर ली. इसके बाद उसके साथ जो हुआ, वो लड़की के लिए किसी सदमे जैसा था.

आप ट्रेन में कहीं जाते हुए अपना स्टेशन भूल जाएं या फिर सो जाएं, तो बात समझ में आती है. हालांकि फ्लाइट की यात्रा में शायद ही कोई अपना गलत टिकट बुक कराता हो. लड़की ने जब वीडियो शेयर किया तो लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. आखिर कोई कैसे इतनी लापरवाही कर सकता है कि कहीं से कहीं पहुंच जाए. वहीं कुछ लोगों ने तो ये भी कहा है कि नशे में लड़की थी, बोर्डिंग पास चेक करने वाले तो नहीं.

नशे में कहीं से कहीं पहुंची लड़की!
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की फ्लाइट की सीट पर बैठी हुई है. वो ज़रा कनफ्यूज़ सी दिख रही है. इसी बीच प्लेन में हिंदी में कैप्टन का अनाउंसमेंट सुनाई देता है, जिसे सुनकर लड़की और भी परेशान हो जाती है. हालांकि ये अनाउंसमेंट भी क्रू फिल्म के गाने का एक हिस्सा है, जिसे सुनते ही लड़की अजीब सी शक्ल बनाती है. वीडियो के साथ ही बताया गया है कि लड़की ने नशे में जॉर्जिया के बजाय भारत की फ्लाइट बुक कर ली थी.

लोगों ने कहा- ‘ऐसा अनाउंसमेंट होता है क्या?’

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर stellaniniii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है- ‘नशा किए हुए लोगों को प्लेन में बिठाया जाता है?’ वहीं कई लोगों ने लड़की को भारत में घूमने की जगहों के बारे में बताना शुरू कर दिया.

Back to top button