दोस्तों के बीच बैठी लड़की, निकाली ऐसी आवाजें, सुनकर सब रह गए दंग
आपने वॉइस ओवर के काम के बारे में तो सुना होगा. वॉइस ओवर का मतलब होता है कि किसी वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज देना. ये विज्ञापनों, फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री आदि जैसी कई विधा में काम आता है. वॉइस ओवर करने वाले आर्टिस्ट्स अपनी आवाज का जादू जब बिखेरते हैं, तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. हाल ही में एक महिला वॉइस ओवर आर्टिस्ट (Girl voice over artist amazing voice video) ने एक पार्टी में अपने दोस्तों के बीच जब अलग-अलग विज्ञापनों को कॉपी किया, तो उन्हें सुनकर लोग दंग रह गए. उनकी आवाज इतनी सटीक थी कि उसे सुनने पर आपको भी ऐसा लगेगा कि सामने टीवी पर वो विज्ञापन चल रहा है. उन्हें सुनकर तो लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे- ‘कहीं ये AI तो नहीं!’
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नकली आवाजें निकालना मामूली बात है, पर जिस लड़की की हम बात कर रहे हैं, उसने असली आवाजें निकालीं और इतनी सधी हुई कि सुनकर आपको लगेगा जैसे उस लड़की ने खुद ही उन आवाजों को असलियत में रिकॉर्ड किया है. अदिति शर्मा एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक पार्टी में मौजूद हैं और दोस्तों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं.
लड़की ने निकाली अलग-अलग आवाजें
वीडियो में अदिति अलग-अलग विज्ञापनों के वॉइस ओवर की नकल उतार रही हैं. वो इतनी असल आवाजें निकाल रही हैं कि सामने बैठे लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. वो तालियां बजाए बिना नहीं रह पा रहे हैं. सबसे पहले वो कॉल बिजी जाने पर IVR की आवाज की नकल उतारती हैं. उसके बाद वो गार्नियर, बॉर्नवीटा जैसे ब्रैंड की आवाजें भी निकालती हैं. यही नहीं, दिल्ली मेट्रो के वॉइस ओवर की भी वो नकल करती नजर आ रही हैं. उन्होंने गूगल मैप की भी बिल्कुल सटीक आवाज इस वीडियो में निकाली है.