लड़की ने चुना 40 साल बड़ा ब्वॉयफ्रेंड, लोग समझ बैठते हैं दादा-पोती की जोड़ी!

प्यार का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें लोग जाति-धर्म या उम्र जैसी चीज़ें नहीं देखते हैं बल्कि दिल देखकर ही आगे के बारे में सोचते हैं. यही वजह है कि चाहे देश हो या विदेश, आपको कई ऐसी जोड़ियां मिल जाएंगी, जिनके बीच उम्र का अंतर जानकर आप दंग रह जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि इनका रिश्ता क्या है.
ये कहानी 23 साल की विलो और 62 साल के डेविड की है. इन दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी. 40 साल के एज गैप के बाद भी इनके दिल कुछ इस तरह मिले कि दोनों अब साथ-साथ हैं. वो बात अलग है कि जब ये कपल सड़क पर निकलता है तो लोग डेविड को विलो का दादा समझ लेते हैं और उनका मज़ाक उड़ाते हैं.
पहली मुलाकात में हुआ प्यार
विलो की मुलाकात खुद से 40 साल बड़े डेविड से टिंडर पर हुई थी. विलो जहां मॉडल हैं, वहीं डेविड नॉर्थ कैरोलिना में रियल एस्टेट डेवलेपर हैं. पहली बार डेट पर जाते ही इन दोनों को आपस में ऐसा कनेक्शन महसूस हुआ कि उन्होंने अपनी रिश्ता ऑफिशियल कर दिया. उन्होंने साथ में घूमना-फिरना शुरू कर दिया और शानदार छुट्टियों पर दुनिया की अलग-अलग जगहों पर घूमते रहे. विलो का कहना है कि उम्र ज्यादा होने के बाद भी डेविड में 15 साल के लड़के जितनी एनर्जी है. उन्हें उनके साथ मैच करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.
लोगों को रास नहीं आती ये जोड़ी
Truly के कार्यक्रम Love Don’t Judge में जब ये जोड़ी पहुंची तो उसने बताया कि इस एज गैप से कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि लोग उनके बारे में काफी उल्टा-सीधा कहते हैं और उनके रिश्ते पर उंगली उठाते हैं. विलो को लोग गोल्ड डिगर कहते हैं और उसे शुगर बेबी कहकर ट्रोल करते हैं. लोगों की बातों से इतर कपल को सिर्फ 3 महीने डेट करते हुए हुए हैं और वे शादी की बातें कर रहे हैं.