लड़की ने मज़े-मज़े में किया DNA टेस्ट, सामने आ गया ‘पापा’ का ऐसा राज़

कहा जाता है कि ज़िंदगी के कुछ रहस्य ऐसे होते हैं, जिनके बारे में न जाना जाए, तो ही अच्छा होता है. हर बात को जानना न तो ज़रूरी होता है और न ही फायदेमंद. खासतौर पर वे रहस्य जो परिवार ने आपने छिपाए हों. हालांकि कुछ लोग इन बातों पर भरोसा नहीं करते और वे उत्सुकता में वैसी चीज़ें भी जानने में जुट जाते हैं, जो उनके लिए सही नहीं होती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ.

खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उसने मज़े-मज़े में डीएनए टेस्ट किया था. उसे उम्मीद नहीं थी कि रिजल्ट में कुछ ऐसा मिल जाएगा, जो उसकी पूरी की पूरी ज़िंदगी ही बर्बाद हो गई. 28 साल की लड़की ने बताया कि वो जानना चाहती थी कि उसके पूर्वज कौन थे और क्या करते थे. वे किन देशों में रहते थे और उसके कितने रिश्तेदार दुनिया भर में मौजूद हैं. हालांकि ये टेस्ट उसके ऊपर उल्टा पड़ गया और जो रिश्ते उसके पास थे, वो भी खत्म होने के कगार पर पहुंच गए.

मज़े-मज़े में कराया DNA, बर्बाद हो गई ज़िंदगी
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने रेडिट पर बताया कि वो अपनी विरासत के बारे में जानना चाहती थी, ताकि वो अपने दूर के रिश्तेदारों से मिल सके. टेस्ट के रिजल्ट से वो एक महिला से मैच हुई, जो उससे थोड़ी ही बड़ी थी. उसे लगा कि वो उसकी मां की साइड से हैं लेकिन पता चला कि वो उसकी सौतेली बहन है. उसने पिता के तौर पर उन्हीं का नाम बताया, जो लड़की के भी पिता थे. इतना ही नहीं वो उसी शहर में पली-बढ़ी, जिसमें खुद लड़की पली थी. थोड़ी और बात करने पर पता चला कि जिस महिला से वो मैच हुई थी, उसकी मां उसके पीता के बारे में जानती थी और उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के बारे में पता होकर भी उन्होंने इस रिश्ते से निकलना सही समझा.

झटके में बदल गई ज़िंदगी
लड़की ने खुद अपने पिता से इस बारे में जब पूछा तो पहले वो इनकार कर गए, फिर उन्होंने इस बात को माना कि उसकी मां से मिलने से पहले के रिश्ते में वो महिला प्रेग्नेंट हुई थी. हालांकि उन्होंने उससे शादी नहीं की और लड़की मां को भी इसका अंदाज़ा नहीं है. पहले तो लड़की ने अपनी मां को इसके बारे में नहीं बताया लेकिन जब उससे रहा नहीं गया तो उसने ये बात उन्हें बता ही दी. उसके बाद से पैरेंट्स के बीच जो हुआ, उसस बात उनके तलाक तक आ पहुंची है. इस पोस्ट को पढ़ने वाले यूज़र्स ने लिखा कि उसने हंसता-खेलता परिवार बर्बाद कर दिया.

Back to top button