सहेली की शादी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची लड़की, मची हाय-तौबा

शादी में क्या पहनना, कैसे तैयार होना है, इसके बारे में कोई मेहमानों को नहीं बताता. ये तो खुद से समझने की बात होती है कि इस तरह तैयार हुआ जाए, जिससे शादी समारोह में हम अलग से न नजर आएं. पर कुछ लोगों का मकसद यही होता है कि वो इतने अलग दिखें कि हर कोई सिर्फ उन्हें देखे. हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियन लड़की (Girl wear glamourous dress in wedding viral photos) ने भी यही सोचा और वो अपनी सहेली की शादी में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गई कि उसे देखकर हाय-तौबा मच गई. उसकी ड्रेस इतनी ज्यादा ग्लैमरस थी कि मेहमानों को अपनी आंखें ढक लेनी पड़ीं! अब इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वयारल हो रही हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार 29 साल की एक ऑस्ट्रेलियन फैशन इंफ्लुएंसर ताहलिया स्केनीज़ (Tahlia Skaines) ने हाल ही में अपने 8 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ कुछ तस्वीरें (inappropriate dress in wedding photos) शेयर की हैं, जो एक शादी समारोह की हैं. रिपोर्ट के अनुसार ताहलिया अपनी सहेली की शादी में पहुंची थीं. शादी समारोह इंडोनेशिया के बाली में हुआ था. समुद्र के किनारे एक रिजॉर्ट में खूबसूरत नजारों के बीच दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंध रहे थे.

आपत्तिजनक कपड़े पहनकर पहुंची लड़की
मगर हर किसी की नजर दूल्हा-दुल्हन या खूबसूरत नजारों पर नहीं थी, बल्कि ताहलिया पर थी. उन्होंने एक डीप नेक गाउन पहना था, जिसके सामने का डिजाइन काफी ग्लैमरस था जो लोगों को भड़कीला लगा. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद लोगों ने उसपर चर्चा शुरू कर दी. एक ओर जहां कुछ लोगों ने गाउन की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग उनकी आलोचना करने लगे. एक फेसबुक ग्रुप पर भी इन फोटोज को पोस्ट किया गया, जिसमें लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शादी में ऐसे कपड़े पहनना कहीं से भी ठीक नहीं है. ताहलिया ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- प्यार का जश्न मनाने के लिए एक खूबसूरत दिन.

पोस्ट पर लोगों ने दी टिप्पणी
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज में बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर ऐसे कपड़े पहनने के लिए ड्रेस कोड भी होता, तो भी लड़की को ये ध्यान देना चाहिए था कि वो उसका दिन नहीं था जो अटेंशन पाने के लिए वो ऐसे कपड़े पहनकर चली गई. एक ने कहा कि दोस्त की शादी में इतना शो-ऑफ करने की जरूरत नहीं है. एक ने कहा कि शादी में ऐसे कपड़े पहनकर जाना ठीक नहीं है, वो अपमान कर रही है.

Back to top button