अपने बच्चे का भविष्य बनाए सुरक्षित, देखें कहाँ-कहाँ कर सकते हैं निवेश

 आज कई ऐसी स्कीम मौजूद है, जिनमें निवेश कर बच्चे के भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। इन स्कीम में निवेश कर, आप बच्चे का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल बच्चे की उच्च शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों के लिए किया जा सकता है।

इस महंगाई के जमाने में खर्चे इतने बढ़ गए हैं कि भविष्य के लिए पैसा बचाने के लिए निवेश करना जरूरी हो गया है। अक्सर ये सुझाव दिया जाता है कि अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित बनाने के लिए अलग-अलग इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करें। कोशिश करें कि आपका फोलियो डायवर्सिफाई हो।

ये है बच्चे के लिए 6 बेस्ट स्कीम्स

इन स्कीम्स में हमने म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और यूनिक-लिंक्ड इंश्योरेंस को शामिल किया है। म्यूचुअल फंड को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि एक बेहतर फोलियो वहीं होता है, जिनमें सुरक्षित और असुरक्षित निवेश शामिल हो।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की अवधि 5 साल की होती है। इस स्कीम में निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही टैक्स सेविंग का फायदा भी ले सकते हैं। ये स्कीम एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले ब्याज को सरकार रिवाइज करती रहती है।इस स्कीम को महज 1000 रुपये निवेश कर शुरू किया जा सकता है। वहीं सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत भी आपको सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये का टैक्स सेविंग बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम में केवल लड़कियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है।इस स्कीम में निवेश की गई तारीख से 21 साल बाद मैच्योरिटी डेट रखी गई है। इसके साथ ही बच्ची के 18 साल होने पर पैसा मिल सकता है। इस स्कीम के तहत 8.2 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है। वहीं आप महज 250 रुपये निवेश कर स्कीम को शुरू कर सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्कीम के तहत आपका पैसा 15 साल के लिए लॉक-इन पीरियड में रहता है। जिसका मतलब है कि आप 15 साल की अवधि पूरा होने से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।

यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit-Linked Insurance Plan)

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान यानी यूएलआईपी के तहत निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। ये आपको इंश्योरेंस का भी बेनिफिट देता है। इस स्कीम के तहत एक हिस्सा का इंश्योरेंस में लगाया जाता है। वहीं दूसरे हिस्से को इक्विटी या डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं। इसलिए इस स्कीम में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव हो सकता है।इस स्कीम के तहत आपका पैसा 5 साल के लिए लॉक-इन पीरियड में रहता है। वहीं आप सेक्शन 80सी का फायदा भी ले सकते हैं।

म्यूचुअल फंड (Mutual fund for child)

म्यूचुअल फंड एसआईपी भी निवेश का बेहतरीन विकल्प हो सकता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको ऊपर बताई गई स्कीम्स में से सबसे ज्यादा रिटर्न मिल जाता है। आप किसी भी तरह की म्यूचुअल फंड की स्कीम में बच्चे के लिए निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी के तहत आपको 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

Back to top button