एशेज सीरीज 2023 का फुल शेड्यूल हुआ जारी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2023 में होने वाली मेंस और वुमेंस एशेज सीरीज (Ashes Series for 2023) के लिए मैचों की कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें पिछली सीजन में ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद फिर से एशेज सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। मेंस टीम की पांच मैचों की एशेज सीरीज शुक्रवार, 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होगी। इसके बाद लॉर्ड्स (28 जून-2 जुलाई), हेडिंग्ले (6-10 जुलाई) और ओल्ड ट्रैफर्ड (19-23) में मुकाबले खेले जाएंगे। पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में गुरुवार 27 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी।

https://twitter.com/englandcricket/status/1572541152653451264?

मेंस एशेज सीरीरज से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की टीम एक से चार जून तक लॉर्ड्स में आयरलैंडके साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। एशेज सीरीज के 139 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि इंग्लैंड में अगस्त के महीने में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा।  

2023 ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम का इंग्लैंड दौरा (पांच मैचों की एशेज सीरीज 2023)

पहला टेस्ट, 16 से 20 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट, 28 जून से 02 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा टेस्ट, 6 से 10 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स

चौथा टेस्ट, 19 से 23 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट,  27 से 31 जुलाई, द ओवल, लंदन। 

2023 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का इंग्लैंड दौरा (महिला एशेज) 

पहला टेस्ट मैच, 22 से 26 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

पहला टी20, 1 जुलाई को, एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टी20, 5 जुलाई को, द ओवल, लंदन

तीसरा टी20, 8 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन

पहला वनडे, 12 जुलाई को, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

 दूसरा वनडे, 16 जुलाई को, द एजेस बाउल, साउथेम्प्टन

तीसरा वनडे, 18 जुलाई को, काउंटी ग्राउंड, टुनटन। 

Back to top button