
अरवल में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दूसरी ओर हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग भी थे, जो इन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उन्हें भी ट्रक ने कुचल दिया। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा मडईला गांव के समीप हुआ। मृतकों की पहचान रूनजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित यादव की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 139 को जाम कर दिया। वहीं, मृतक छात्राओं के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।