चांदनी चौक के किनारी बाजार की एक दुकान में लगी आग

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के किनारी बाजारी में स्थित एक दुकान में रविवार की दोपहर आग लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां आनन-फानन मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे फायर ब्रिगेड के कर्मियो को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर बारी-बारी से दमकल की 13 गाड़ियां पहुंच गईं। राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।