नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची 15 गाड़ियां

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि उसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 8.20 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 8: 20 बजे साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने देखा कि E-28 पते पर एक केमिकल फैक्ट्री में बहुत भीषण आग लगी थी। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई थी।

Back to top button