विकास दिव्यकीर्ति को फिल्म निर्माता ने दिया जवाब, कहा आईएस बनने से ज्यादा कठिन है ये काम

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वेंगा ने फिल्म ‘एनिमल’ की हो रही आलोचनाओं पर जवाब दिया है। उन्होंने गेम चेंजर्स से बातचीत में कहा कि लोग फिल्म की आलोचना करने में काफी वक्त बर्बाद करते हैं, लेकिन किसी भी सामाजिक मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। पूर्व सिविल सेवक विकास दिव्यकीर्ति ने ‘एनिमल’ फिल्म की खूब आलोचना की थी। इस पर संदीप का कहना है कि उन्हें लगा कि उन्होंने फिल्म बना कर कुछ गलत कर दिया है।

किताब पढ़ कर कोई भी आईएस बन सकता है
संदीप के मुताबिक ‘एक आईएस ऑफिसर हैं, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल की तरह फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। जिस तरह से वह कह रहे थे उसे सुन कर मुझे लगा कि जैसे मैंने कोई आपराधिक काम किया था। उन्होंने आगे कहा ‘कोई भी व्यक्ति कुछ सालों तक कुछ किताबें पढ़ कर आईएएस की परीक्षा पास कर सकता है। कोई भी बिना किसी वजह के आलोचना करेगा तो 100 फीसद गुस्सा आएगा। मुझे लगता है कि वह एक आईएएस ऑफिसर हैं। आईएएस बनने के लिए उन्होंने पढ़ाई की है। मैं सोचता हूं, दिल्ली जाओ, किसी इंस्टीट्यूट में दाखिला लो और अपनी जिंदगी के 2 से 3 साल दो और आप आईएस का इम्तेहान पास कर सकते हो।’

फिल्म निर्माता बनने के लिए कोई भी कोर्स नहीं है
उन्होंने कहा कि बहुत ही कम किताबें हैं। आप 1500 किताबें पढ़ेंगे। इसके बाद आप आईएस का इम्तेहान पास कर सकते हैं। मैं आपको लिखित में देता हूं। फिल्म निर्माता और फिल्म लेखक बनने के लिए कोई कोर्स नहीं है। कोई भी अध्यापक नहीं है।

विकास दिव्यकीर्ति ने की थी फिल्म की आलोचना
यूपीएसी प्रोफेसर विकास दिव्यकीर्ति 2023 में आई फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे। पिछले साल उन्होंने नीलेश मिश्रा के शो स्लो इंटरव्यू में में एनिमल फिल्म की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ‘एनिमल जैसी फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं। इस तरह की फिल्में नहीं बननी चाहिए। आप पैसा कमा लेते हैं। आपने दिखाया कि आपका नायक जानवरों की तरह व्यवहार करता है। कुछ समाजिकता होनी चाहिए, क्या लोग सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं?’

फिल्म के बारे में
संदीप रेड्डी वेंगा की फिल्म ‘एनिमल’ 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर अहम किरदार में हैं। इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल रश्मिका मंदाना और तृप्ती डिमरी हैं। फिल्म पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।

Back to top button