रिलीज के 30 दिन बाद भी करोड़ों मे खेल रही कार्तिक की फिल्म

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ एक साथ 1 नवंबर को थिएटर में उतारी गई थीं। मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन के सामने एक्टर की फिल्म के लंबे समय तक टिक पाने की उम्मीद किसी को नहीं थी। लेकिन लगता है मंजुलिका की ताकत ने मूवी ऐसी ताकत दी की महीने भर पुरानी मूवी ने पैसे कमाने में बड़ी बड़ी हिट्स को पछाड़ दिया है।

कार्तिक आर्यन ने आधे बॉलीवुड को दी कांटे की टक्कर

‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी वहीं सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शुरुआती दिनों में अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म सिंघम अगने का मुकाबला नहीं कर पाएगी। हालांकि इसने अजय देवगन की सिंघम को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

30वें दिन किया इतना कारोबार

सबसे पहले आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म ने 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का टोटल कलेक्शन 255.40 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अलावा वर्ल्डवाइड ‘भूल भुलैया 3’ 408.52 करोड़ के पास पहुंच गई है। आने वाले दिनों में अगर फिल्म ऐसी ही कमाई करे तो 500 का आंकड़ा भी क्रॉस हो सकता है।

‘भूल भुलैया 3’ के बारे में….

बात करें फिल्म की कहानी की तो मेकर्स इसकी कहानी को नए तरीके सामने रखने की कोशिश की है। फिल्म में विद्या बालन की वापसी ने इसे पुश देने का काम किया था। इस बार मूवी में एक नहीं दो मंजुलिका दिखाईं हैं जो राज गद्दी के कई गलत फैसले लेती हैं।

माधुरी दीक्षित चुड़ैल में देखना फैंस के लिए किसी काफी मजेदार था। बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन कोई भी ‘भूल भुलैया 3’ के रास्ते ब्लॉक नहीं कर पाई।

Back to top button