प्रेग्नेंट महिला ने फोन पर चलाई हनुमान चालीसा, गर्भ में हिलने लगा बच्चा, लोगों ने कहा- ‘सही मार्ग पर है!’
आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि जब औरतें गर्भवती होती हैं तो उन्हें अच्छी चीजें देखनी चाहिए, अच्छा साहित्य पढ़ना चाहिए, अच्छे गीत सुनने चाहिए और आध्यात्म में मन लगाना चाहिए क्योंकि गर्भ के अंदर बच्चे वो सब सुनते और समझते हैं. डॉक्टरों ने भी इस बात को माना है कि बच्चे संगीत पर प्रतिक्रिया देते हैं. इस वजह से भजन आदि सुनने की सलाह भी लोग देते हैं. हाल ही में एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant woman play Hanuman Chalisa baby react in womb) ने इस बात का सबूत भी दिया. उसने जैसे ही फोन पर हनुमान चालीसा चलाई, वैसे ही गर्भ में उसका बच्चा हिलने लगा. ये देखकर लोग भी हैरान हुए और कहा कि बच्चा सही मार्ग पर है क्योंकि आध्यात्म और भगवान का मार्ग ही सही होता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @SunRaah एक कपल का अकाउंट है जो कपल वीडियोज पोस्ट करते हैं. वाइफ इन दिनों प्रेग्नेंट है और वो अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करती रहती है. हाल ही में महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कैमरे पर दिखा रही है कि उसका बच्चा कैसे हनुमान चालीसा पर रिएक्ट कर रहा है. महिला ने वीडियो पर दो गीत बजाए, एक फिल्मी गाना था और दूसरा भजन, बच्चे ने भजन पर ऐसे रिएक्ट किया, जैसे उसे वो समझ आ रहा हो.
बच्चे ने हनुमान चालीसा पर किया रिएक्ट
सबसे पहले महिला ने अपने फोन पर ‘स्त्री-2’ फिल्म का गाना ‘आज की रात’ बजाया. फिर उसने वीडियो बनाने वाले शख्स, जो शायद उसका पति है, से पूछा कि क्या उसे पेट में कोई हलचल नजर आ रही है. तो शख्स कहता है कि उसे कुछ नहीं नजर आ रहा है. उसके बाद महिला हनुमान चालीसा बजाती है. जैसे ही भजन बजता है, वैसे ही पेट में हलचल नजर आने लगती है.