फेड रिजर्व ने एक बार फिर अपने पॉलिसी रेट में की बढ़ोतरी..

बैंकिंग संकट और मंदी की आशंकाओं के बीच महंगाई से मुकाबला के लिए फेड रिजर्व ने एक बार फिर अपने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी किया है। यूएस फेड रिजर्व बैंक ने बुधवार को 25 बेसिस प्वॉइंट या 0.25 फीसद का इजाफा किया है। इसके साथ ही अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 16 साल के हाई लेवल पर चला गया है।

लोन और महंगा हो जाएगा

फेड रिजर्व ने कहा है कि इससे आगे कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। बता दें फेड ने लगातार 10वीं बार रेट बढ़ाए हैं। पॉलिसी मीटिंग के बाद फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला बना हुआ है। हालांकि खर्च और ग्रोथ दोनों की स्पीड सुस्त हो सकती है। फेड रिजर्व के ​इस कदम से अमेरिका में लोन और महंगा हो जाएगा।

फेडरल रिजर्व की ओर से इस बढ़ोतरी से पहले ब्याज 5 फीसद था और अब 5.25 फीसदी हो चुका है। यह 2007 के बाद का हाई लेवल है। इस बढ़ोतरी से ऑटो लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड बोरॉइंग और बिजनेस लोन का ब्याज दर दोगुना हो चुका है। 

नौकरी के अवसर घटे,  छंटनी हुई ज्यादा: इससे पहले अमेरिका के श्रम विभाग की एक मासिक रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई थी। इसमें यह जिक्र था कि नौकरी के अवसर गिर गए और मार्च में छंटनी बढ़ गई।

Back to top button