राजस्थान में 108 IAS अधिकारियों के तबादले
आखिर जिसकी चर्चा ब्यूरोक्रेसी लेकर सियासत में हो रही थी वही हुआ। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महीनों के मंथन के बाद शनिवार तड़के 3 बजे IAS ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी। इसमें 108 अफसरों को बदला गया है। लेकिन, पिछली कांग्रेस सरकार के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत के लगाए वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार को सरकार नहीं बदल पाई। काबिले गौर है कि पिछले दिनों अशोक गहलोत ने ट्वीट पर लिखा था कि मौजूदा सरकार भी उन्हीं के लगाए अफसर चला रहे हैं। पिछली गहलोत सरकार में सीएमओ में सचिव रही आरती डोगरा को भी बड़ा महकमा दिया गया है। उन्हें जयपुर डिस्कॉम का चेयरमैन विद्युत वितरण कंपनी का एमडी बनाया गया है।
जयपुर कलेक्टर बने जितेंद्र सोनी
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह जितेंद्र कुमार सोनी को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन्हें यहां भेजा गया…
शुभ्रा सिंह- राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
श्रेया गुहा- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
वैभव गुलरिया- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
टी रविकांत- प्रमुख शासन सचिव ख़ान और पेट्रोलियम विभाग
भवानी सिंह देथा- राजस्व मंडल अजमेर
अश्विनी भगत- प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं विभाग की
गायत्री ए. राठौड़- प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग
राजेश कुमार यादव- प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग
भास्कर आत्माराम सावंत- प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग
नवीन जैन- शासन सचिव वित्त विभाग
कृष्ण कांत पाठक- कार्मिक विभाग
नीरज के पवन- शासन सचिव युवा मामले और खेल विभाग
रवि जैन- शासन सचिव पर्यटन विभाग कला साहित्य संस्कृति पुरातत्व विभाग के साथ जवाहर कला केन्द्र जयपुर के महानिदेशक की कमान
समित शर्मा- सचिव, पशुपालन एवं मतस्य विभाग
रवि कुमार सुरपुर- सचिव, वित्त राजस्व विभाग
आरुषि अजेय मलिक- सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
आनंदी- आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण