परीक्षा शुरू होने में बचे थे कुछ मिनट, सड़क पर था तगड़ा ट्रैफिक, हवा में उड़कर पहुंच गया स्टूडेंट

महाराष्ट्र के एक स्टूडेंट का बहुत रोचक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां के एक कॉलेज स्टूडेंट ने जाम से बचकर टाइम पर परीक्षा हॉल पहुंचने के लिए गजब अनोखा जुगाड़ निकाला. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, समर्थ महांगडे (Samarth Mahangade) बीकॉम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. वह महाराष्ट्र के वाई तालुका के पासरानी गांव का रहने वाला है. परीक्षा वाले दिन समर्थ पंचगनी में था. तभी उसके दोस्त ने कॉल पर बताया कि यूनिवर्सिटी ने जो एग्जाम पोस्टपोन कर दिया था, वो आज है.

समर्थ महागंडे को इसकी जानकारी नहीं थी. वह वीकेंड पर पंचगनी से 5 किलोमीटर दूर हैरिसन फॉली के खूबसूरत क्लिफसाइड व्यूपॉइंट पर गन्ने के रस का स्टॉल लगाए हुए था. एग्जाम की जानकारी मिलते ही वह परेशान हो गया. एग्जाम सेंटर पासरनी गांव में था यानी समर्थ की करेंट लोकेशन से लगभग 15 किमी दूर. उसे अंदाजा था कि ट्रैफिक के चलते वह टाइम पर सेंटर नहीं पहुंच पाएगा. इस जाम से बचने के लिए उसने अनोखा जुगाड़ निकाला और हवा में उड़ते हुए परीक्षा हॉल पहुंच गया.

Maharashtra Student Paragliding Video: हवा के रास्ते तय किया सफर
स्ट्रेस वाली सिचुएशन में भी समर्थ के दिमाग की बत्ती जल गई. साफ मैदान के उस पार पैराग्लाइडिंग ट्रेनर गोविंद येवले खड़े हुए नजर आए. समर्थ महांगडे उनकी तरफ दौड़कर बोले- ‘भाऊ, मुझे आपकी मदद चाहिए. 10 मिनट में मेरी परीक्षा है. क्या आप मुझे वहां ले जा सकते हैं?’ गोविंद ने भौंहें चढ़ाकर पूछा कि वह परीक्षा डेट कैसे भूल गया. फिर एक पल की झिझक के बाद गोविंद येवले ने अपने एक पैराग्लाइडर को बुलाकर समर्थ महांगडे के बेल्ट बांधने का आदेश दिया.

परीक्षा हॉल में बंट रहे थे पेपर
समर्थ को हार्नेस में बांधा गया और फिर वह चट्टान से कूद गए. मात्र 5 मिनट में समर्थ महांगडे परीक्षा केंद्र के ऊपर थे. जब वह आसमान में उड़ रहे थे, उतनी देर में उनका दोस्त उनके घर से हॉल टिकट और पेन आदि ले आया था. पैराग्लाइडिंग पायलट ने उन्हें स्कूल के मैदान पर उतारा. इसके बाद समर्थ जब परीक्षा हॉल के अंदर पहुंचे तो उस समय वहां प्रश्न पत्र बांटे जा रहे थे. उन्होंने परीक्षा हॉल में मौजूद इंविजिलेटर से एंट्री की अनुमति मांगी. हां में सिर हिलते ही वह अपनी सीट पर बैठ गए.

Back to top button