सगाई टूटी तो युवती पर युवक ने किया हमला, नोट में लिखी ऐसी बात की हर कोई हो गया हैरान

सगाई टूटने पर युवक ने युवती पर हमला कर दिया। युवक के पास से मिले सुसाइट नोट में ऐसी बात लिखी थी, जिसने भी पढ़ा वही हैरान रह गया।

घटना नई दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है। बताया जा रहा है कि सगाई टूटने से नाराज एक युवक ने शनिवार रात घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। युवती की चीख सुनकर आए परिजनों ने दरवाजा तोड़कर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।

बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में घायल युवती की हालत नाजुक है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जखीरा मोती नगर निवासी लक्की (24) के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।

इसमें उसने युवती के साथ खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सुल्तानपुरी स्थित सी ब्लॉक में रेनू परिवार के साथ रहती है।

उसके पिता कंचन कुमार मैकेनिक हैं और घर के भूतल पर उनकी दुकान है। अगस्त 2016 में रेनू की लक्की से सगाई हुई थी। उस समय लक्की कोरियर ब्वॉय का काम करता था। सगाई के बाद उसने नौकरी छोड़ दी।

परिजनों को उसके नशे का आदी होने की बात पता चली तो इस साल 30 जनवरी को उन्होंने सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने से लक्की नाराज था।

Back to top button