खत्म होने वाला है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन का सफर
कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाला कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो अब तक कई नामों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर चुका है। 30 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने दस्तक दी। पहले ही एपिसोड से इस शो ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। लेकिन अब फैंस के लिए इस शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर वह नाखुश हो सकते हैं।
पहले एपिसोड से चर्चा में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’
नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का आगाज काफी शानदार हुआ। नए सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस पर करोड़ों खर्च हुए हैं। शो के ओटीटी पर शुरू होने के साथ ही सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की वापसी भी एक हाईलाइटिंग प्वाइंट रही। दोनों कॉमेडियन को साथ देख लोगों में एक्साइटमेंट भी काफी हाई था।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर आई ये खबर
शो के पहले एपिसोड का उद्घाटन नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने किया। हालिया एपिसोड में सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की मस्ती देखने को मिलेगी। मगर इस एपिसोड के बाद शायद ही व्यूअर्स को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ देखने को मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने कन्फर्म किया है कि यह शो ऑफ एयर हो रहा है।
‘द ग्रेट…’ का आएगा दूसरा शो
टाइम्स की रिपोर्ट में कीकू शारदा ने कन्फर्म किया है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऑफ एयर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 13 एपिसोड शूट हो चुके हैं और अब ये सीजन खत्म होने वाला है।
कीकू ने कहा, ”हमने पहला सीजन खत्म कर दिया है। यह हमेशा से ऐसे ही होना था। हम दूसरे की सीजन की प्लानिंग पहले ही कर चुके हैं। दूसरे सीजन के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।”
इसके पहले अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने फोटो पोस्ट कर शो के ऑफ एयर जाने की जानकारी शेयर की थी।