अस्पताल के बेड पर बीमार पड़ी थी बुजुर्ग महिला, सजने का हुआ मन, लिपस्टिक लगाकर किया मेकअप!
कहते हैं, उम्र सिर्फ संख्या मात्र है. इंसान भले ही जितना बड़ा हो जाए, अगर वो दिल से जवान होता है, तो वो हमेशा जिंदादिल बना रहता है. अगर इंसान बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा तनाव लेने लगे, खुद को गंभीर बना ले, जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को जीना बंद कर दे, तो वो जीते जी मर जाएगा. जिंदादिली का सबूत एक बुजुर्ग महिला ने दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला अस्पताल के बेड पर बीमार अवस्था में पड़ी है, उसकी नाक में नली लगी हुई है. उसकी स्किन से पता चल रहा है कि वो काफी उम्रदराज है. ऐसी स्थिति में भी वो मेकअप कर रही हैं. ये महिला दूसरों के लिए मिसाल हैं.
ट्विटर अकाउंट @BaissaRathore1 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटकर मेकअप करती दिखाई दे रही है. महिला ने जो चादर ओढ़ा है, उसपर सैंटो एंटोनियो लिखा है. गूगल पर सर्च करने से हमें पता चला कि ये पुर्तगाल में स्थित एक अस्पताल है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बेड पर लेटी है, उसकी नाक में नली लगी है, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो काफी बीमार है.