शेयर बाजार पर दिखेगा कई फैक्टर्स का असर
पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बाजार ने नए ऑल-टाइम हाई को रिकॉर्ड को टच कर लिया था। अब 16 सितंबर 2024 यानी कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो जाएगा। इस हफ्ते कई फैक्टर्स शेयर बाजार की चाल को निर्धारित करेंगे।
US Fed के फैसलों पर रहेगी नजर
इस हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएंगे। निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार फेड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। फेड के फैसलों का असर ग्लोबली मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ेगा। विश्लेषकों के अनुसार इस हफ्ते फेड के फैसलों का असर शेयर बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा वैश्विक मोर्चे से कई व्यापक आर्थिक डेटा और विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधि पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि पिछले हफ्ते एफआईआई शुद्ध खरीदार बना रहा। यह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा।
पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार
पिछला सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव रहै। गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई बेंचमार्क ने गुरुवार को पहली बार 83,000 का स्तर पार किया। शुक्रवार को निफ्टी 0.13 की गिरावट के साथ 25,356.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.09 फीसदी गिरकर 82,890.94 अंक पर बंद हुआ।