करीना कपूर, सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को रिलीज हुए हफ्ताभर बीत चुका है। फिल्म ने 7 दिनों में 56 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है। हालांकि फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस शुक्रवार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ रिलीज हुई है ऐसे में ‘वीरे दी वेडिंग’ का कलेक्शन और गिर सकता है रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
‘वीरे दी वेडिंग’ ने पहले ही दिन 10.70 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी। अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के 7 दिन का कलेक्शन बताया है। फिल्म ने 7वें दिन 4.06 करोड़ की कमाई की। बता दें ‘वीरे दी वेडिंग’ ने शुरुआत में अच्छी कमाई की थी लेकिन बाद में इसका कलेक्शन लगातार गिरता गया। हालांकि फिल्म बजट निकालने में कामयाब हो चुकी है।
ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर ट्रेड पंडितों को चौंकाया था। शनिवार को 12.25 करोड़ रुपये बटोरे। रविवार को फिल्म के खाते में 13.57 करोड़ आए। सोमवार को फिल्म ने महज 6.04 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म का कलेक्शन महज 4.87 करोड़ ही रहा था।
करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर यह वुमन सेंट्रक फिल्म बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है। कमाई के कारण ‘वीरे दी वेडिंग’ साल 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई। हालांकि इस फिल्म के कलेक्शन की वो रफ्तार कायम नहीं रह सकी जो पहले दिन थी और इस कारण से ‘वीरे दी वेडिंग’ वीकेंड में साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।