भाई दूज पर जरूर करें ये आसान उपाय, धन, यश और आयु में होगी वृद्धि!
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल यह त्योहार रविवार, 03 नवंबर को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन की तरह ही यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन पर बहने अपने भाई का तिलक करती हैं और भाई अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ उपहार देते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके द्वारा भाई-बहन के जीवन में धन, यश, आयु और बल में वृद्धि होती है।
तिलक करने का शुभ मुहूर्त
भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई का तिलक करना चाहिए। ऐसे में भाई दूज के दौरान तिलक करने का शुभ मुहूर्त रविवार, 03 नवंबर दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक रहने वाला है।
इस तरह करें तिलक
भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त आटे से चौक बनाएं। अब इस स्थान पर भाई को बिठाएं, इस दौरान ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। भाई का तिलक करने से पहले उसके सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखें और इसके बाद तिलक करें। इसके बाद भाई की हाथों में कलावा बांधे। साथ ही इस दिन बहन द्वारा भाई को पान खिलाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
होगी दीर्घायु की प्राप्ति
भाई दूज के मौके पर भाई-बहन को पवित्र नदी यमुना में स्नान करना चाहिए। इससे जीवन में खुशहाली और बरकत आती है। वहीं, संध्याकाल में घर के बाहर चार बत्तियों से वाला दीपक अर्थात यम दीपक जलाकर दीपदान करें। ऐसा माना जाता है कि यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता।
बनी रहेगी खुशहाली
भैया दूज के खास मौके पर भाई-बहन को मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना चाहिए और अपनी क्षमतानुसार दान आदि करना चाहिए। ऐसा आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही घर-परिवार में समृद्धि आती है।