धरती टेढ़ी है फिर गिरती क्यों नहीं, टिकी है किस चीज़ पर? सवाल सीधा है
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/JHU.jpg)
एक ज़माना था कि हम वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में ज्यादा जानते नहीं थे. धीरे-धीरे विज्ञान के कदम बढ़ते गए और हम अंतरिक्ष के उन रहस्यों तक पहुंचते गए, जिनसे पहले अनजान थे. मसलन हम जिस धरती पर रहते हैं, इसकी सुंदरता और हरी-भरी वादियों के अलावा भी ऐसा बहुत कुछ है, जो रहस्य बना हुआ है.
कुछ खगोलीय घटनाएं भी ऐसी होती हैं, जिनके बारे में पूरी जानकारी हमें आज भी नहीं है. जिसके पीछे की वजह हम समझ नहीं पाते भले ही विज्ञान के पास इसका कोई जवाब हो. ऐसा ही एक सवाल ये भी है कि अंतरिक्ष में धरती अगर अपनी धुरी पर ज़रा सी तिरछी होकर घूमती है, तो ये कभी गिरती क्यों नहीं है. आखिर वो क्या चीज़ है, जो धरती को थामकर रखती है.
कैसे टेढ़ी होकर भी टिकी है धरती?
कई बार ऐसे सवाल हमारे दिमाग में आते हैं और आजकल इंटरनेट पर लोग ऐसे सवाल पोस्ट कर देते हैं, जिसका जवाब अपनी-अपनी समझ के हिसाब से लोग देने लगते हैं. ओपन डिस्कशन प्लेटफॉर्म कोरा पर जब किसी ने पूछा कि धरती किस बल से अंतरिक्ष में टेढ़ी होकर भी टिकी है, तो इसके जवाब में बहुत से तथ्य सामने आए. जो सबसे तार्किक जवाब था, वो ये था कि दो पिंडों के बीच काम करने वाले गुरुत्वाकर्षण बल के चलते ऐसा होता है. न्यूटन के नियम के मुताबिक जिस चीज़ का वजन जितना होता है, उसकी ग्रैविटी भी उतनी ही होगी. सोलर सिस्टम में सूर्य सबसे बाहरी पिंड है और पृथ्वी उसके गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ही खिंचकर उसका चक्कर लगाती रहती है. यही वजह है कि वो सूर्य की ओर ज़रा सा झुकी हुई है.
सरलता से समझिए ये फंडा
सूर्य की ओर झुकी हुई धरती पर जब तक कोई बाहरी दबाव या कोई दूसरा ग्रैविटेशनल फोर्स नहीं लगेगा, तब तक वो इसी अवस्था में रहेगी और सूर्य का चक्कर काटती रहेगी. चूंकि उसकी पोज़िशन बदलती नहीं है, ऐसे में उसका बैलेंस भी बिगड़ेगा नहीं. यही वजह है कि धरती की गति पर कोई असर नहीं पड़ता और वो न ही वो गिरती है. वैसे पौराणिक कथाओं की मानें तो कहा जाता है कि पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी हुई है, लेकिन वैज्ञानिक ऐसा नहीं मानते.