धरती के नीचे है पाताल लोक, लेकिन उससे आगे क्या? सच्चाई जान चौंक जाएंगे!

विज्ञान की जानकारी बाद कई सवाल ऐसे होते हैं जो बहुत कन्फ्यूज से करते हैं. पहले माना जाता था कि पृथ्वी गोल नहीं है और लोगों को लिए ऊपर का आसमान जितना रहस्यमयी थी उतना ही पृथ्वी के नीचे की दुनिया! जब से पृथ्वी का गोल होने और स्पेस में सौरमंडल और मिल्की वे गैलेक्सी के बीच में मौजूद होने की बात साबित हुई है. यह सवाल बेमानी सा लगता है कि आखिर पृथ्वी के नीचे क्या है? पर अगर गौर किया जाए तो यह सवाल गलत नहीं है. पृथ्वी के नीचे कुछ तो है. आइए जानते हैं कि आखिर पृथ्वी के नीचे क्या है और उसमें कितनी सच्चाई है.
क्या कहते हैं लोग?
सोशल मीडिया पर अगर आप सर्च करेंगे कि “पृथ्वी के नीचे क्या है?” तो अधिकांश लोग समझाने लगते हैं कि दरअसल पृथ्वी के बाहर नीचे ऊपर जैसा कुछ नहीं होता है. क्योंकि पृथ्वी तो स्पेस में, सौरमंडल में, गैलेक्सी के अंदर है और ऐसे में नीचे ऊपर जैसा कुछ मायने नहीं रखता है. लेकिन फिर इसका जवाब दो होगा ही.
पाताल लोक के नीचे क्या?
हिंदू धर्म के अनुसार पृथ्वी के नीचे पाताल लोक है. लेकिन इसका अर्थ पृथ्वी के अंदर से ही लगाया जाता है कि क्योंकि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार पृथ्वी का मतलब धरती ही लगाया जाता है. यहां तक कि कई लोग तो यह भी तर्क देते हैं कि जिनशेषनाग के फनों पर पृथ्वी के होने का दावा किया जाता है, वह कुछ और नहीं बल्कि पृथ्वी की पर्पटी के नीचे टेक्टोनिक प्लेटे हैं. और रिंग ऑफ फायर शेषनाग के फन हैं. इसी तरह पाताल लोक भी धरती के नीचे पृथ्वी के अंदर ही माना जाता है.
क्या होना चाहिए
लेकिन इस पाताल लोक के नीचे भी क्या है. यानी अगर हम पृथ्वी की तुलना में जानना चाहें कि उसके नीचे क्या है? तो इसका जवाब हमें यही मिलेगा कि पृथ्वी के नीचे भी वैसा ही आकाश है जैसा कि पृथ्वी के ऊपर है. इस लिहाज से पृथ्वी नीचे भी तारे और तारमंडल होना चाहिए. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सच है.
जिस तरह पृथ्वी की ठीक ऊपर, यानी उत्तरी ध्रुव के ठीक ऊपर ध्रुव तारा है. पृथ्वी के नीचे भी एक तारामंडल और ध्रुव तारे जैसा तारा है. पृथ्वी के नीचे हमें ओक्टांस तारामंडल दिखाई देगा. जिसमें सिग्मा ओक्टांस नाम का तारा है, जिसे वैज्ञानिक साउथ पोल स्टार करते हैं. इसके अलावा इस दिशा में छोटे और बड़े मैगेलैनिक बादल, ग्रेट साउथपोल वॉल, जो कई गैलेक्सी से होकर कर गुजरती है और कैरीना नेबुला जैसे पिंड भी हैं.