पनीर बताकर बस में लाद रहे थे ड्रम, खुला ड्रम तो पुलिस भी रह गई सन्न

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के समीप एनएच 28 पर बस से दिल्ली जा रहे तस्करी का आठ ड्राम प्रतिबंधित मांस पुलिस ने बरामद की। इसका वजन करीब आठ क्विंटल बताया गया। पुलिस ने मांस ले जा रहे सत्यवीर राठौड़ को हिरासत में ले लिया। वह दिल्ली का निवासी बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मांस की मात्रा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में मांस तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होगा।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर से एक बस चली। सुधा डेयरी के समीप उक्त बस पर सभी ड्राम लादे गए। ड्रम लादने वालों ने इसमें पनीर होने की बात बताई। मुजफ्फपुर से आगे बढऩे के बाद बस कर्मी को ड्रम में आपत्तिजनक चीज होने की बात की जानकारी हुई।
इसके बाद चालक ने मोतीपुर काली मंदिर के समीप सभी ड्रमों को बस से उतार मोतीपुर पुलिस को सूचना दी और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। सूचना पर दारोगा नसीम अहमद और श्यामनारायण प्रसाद पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने जब ड्रम को खोलकर देखा तो दंग रह गए।
ड्रम में बर्फ रखकर मांस रखा गया था। मांस को छिपाने के लिए ड्राम में पनीर भी रखा गया था। ड्रम बंद करने के बाद उसे बोरे से सील कर दिया गया था। मांस के साथ दिल्ली जा रहे युवक सत्यवीर राठौर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने मांस तस्करी की कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि उसे इस ड्राम को दिल्ली पहुंचाने के लिए तीन हजार रुपये मिलते थे।
पूर्व में भी वह कई बार ऐसी खेप को दिल्ली पहुंचा चुका है। उसने मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक चल रही मांस तस्करी की कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी है। हालांकि पुलिस ने जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए विशेष जानकारी देने से इन्कार कर दिया। दारोगा नसीम अहमद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।