‘गजब टोपीबाज आदमी हो!’ ड्राइवर ने चालान से बचने का निकाला ऐसा जुगाड़

जुगाड़ू लोग दुनिया के हर कोने में हैं. लोगों को लगता है कि भारत में ही बस लोग ट्रैफिक पुलिस के डर से अलग-अलग किस्म के तरीके अपनाते हैं, पर सच तो ये है कि चालान से बचने के जुगाड़ दूसरे मुल्के में भी लोग निकाल ही लेते हैं. इन दिनों चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर (Leaf on number plate Bus driver jugaad) ने ट्रैफिक चालान से बचने के लिए गाड़ी के साथ ऐसी छेड़छाड़ की कि उसे पुलिस तो क्या, आर्मी भी नहीं पकड़ पाएगी क्योंकि वो बचने के इस तरीके का पता ही नहीं लगा पाएंगे! ये वीडियो देखते ही आपको मिर्जापुर वेब सीरीज का वो डायलॉग याद आएगा, ‘गजब टोपीबाज आदमी हो!’

इंस्टाग्राम यूजर @sameer_saiyad_56 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो चीन का बताया जा रहा है. ये वीडियो एक बस का है. बस के सामने पीले रंग का नंबर प्लेट है. उसके ऊपर एक पत्ती चिपकी है. बस बिल्कुल साधारण सी लग रही है, जैसी भारत में भी देखने को मिल जाएगी. आप कहेंगे कि इसमें असाधारण क्या है, प्लेट पर पत्ती है, जिसे हटाया भी जा सकता है. पर बात ये है कि वो पत्ती अपने आप नहीं लगी, बल्कि लगाई गई है.

बस ड्राइवर का गजब जुगाड़
यही इस ड्राइवर का जुगाड़ है. शख्स ने प्लेट के ऊपर एक पत्ती को चिपका दिया है, जिसकी वजह से नंबर प्लेट के 1-2 अंक छुप गए हैं. अगर ये बस ट्रैफिक के नियमों को तोड़ दे तो नंबर प्लेट रीडर में इसका नंबर साफ नहीं दर्ज होगा, इस तरह से बस वाला गलती करने के बावजूद पकड़ा नहीं जा पाएगा. अब आप सोचेंगे कि अगर ट्रैफिक पुलिस ने ये देख लिया, तब वो डबल चालान लगाएंगे. तो उसके लिए भी शख्स ने जुगाड़ बैठाया है. उसने एक बेहद पतली सी डोरी ट्रक के वाइपर से बांधी है. इस डोरी का दूसरा हिस्सा पत्ती से जुड़ा है. जैसे ही वो एक कांच पर लगा वाइपर चलाता है, पत्ती नंबर प्लेट के ऊपर से हट जाती है.

Back to top button