इस साल पूरा होगा सीएम मान का ड्रीम प्रोजेक्ट, लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात!
मुख्यमंत्री भगवंत मान का ड्रीम प्रोजेक्ट हलवारा एयरपोर्ट इस साल पूरा हो सकता है। हलवारा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार इस साल के अंत तक खत्म हो सकता है, जिसके तहत एयरफोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरे होने का दावा किया जा रहा है। यहां बताना उचित होगा कि पिछले ढाई साल के दौरान हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को पूरा करने की 12 डेडलाइन निकल चुकी हैं।
हालांकि पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा काफी देर से हलवारा एयरपोर्ट की साइट पर टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी वे, कार्गो स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पब्लिक हेल्थ से संबंधित निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन एयर फोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में रन वे का निर्माण कार्य अधर में लटका होने की वजह से बाकी काम भी आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि अब काफी मशक्कत के बाद मंजूरी मिलने पर एयर फोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और 30 सितंबर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जिसकी पुष्टि डी सी साक्षी साहनी द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक पूरा करने का विश्वास एयर फोर्स की तरफ से दिलाया गया है। जिसके बाद हलवारा एयरपोर्ट की साइट पर टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी वे, कार्गो स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पब्लिक हेल्थ से संबंधित जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उनकी फिनिशिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस डिवेलपमेंट के मद्देनजर हलवारा एयरपोर्ट से इसी साल फ्लाइट शुरू होने की संभावना बढ़ गई है, जिसके संकेत पिछले दिनों एयर इंडिया की टीम के सदस्यों द्वारा इस मुद्दे पर लुधियाना के उद्यमियों के साथ मीटिंग करने से मिल चुके हैं।