इस नवरात्रि घर पर बनाए कुट्टू का डोसा, जानें तरीका

नवरात्रि का पर्व हर साल मनाया जाता है।  इस साल यह पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि में कुछ स्पेशल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बना सकते हैं कुट्टू का डोसा। यह बनाने में आसान है और इसे खाने वाले बहुत पसंद करेंगे। 

कुट्टू का डोसा बनाने के लिए सामग्री-
आलू की फीलिंग बनाने के लिए:
3 (उबले हुए) आलू(तलने के लिए) 
घी1/2 टी स्पून 
सेंधा नमक
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ

Back to top button