एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने फिर रचा इतिहास, हार्ट और किडनी के सफल ट्रांसप्लांट से मिला नया जीवन
बाड़मेर निवासी पूजा सैन को सफल हार्ट ट्रांसप्लांट के जरिए नया जीवनदान दिया गया है, उनके हार्ट ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया ने पूरे राज्य में चिकित्सा सेवाओं के उच्चतम मानकों को दर्शाते हुए सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया।
पूजा सैन का हार्ट पूरी तरह डैमेज हो चुका था और डॉक्टरों ने हार्ट ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। परिजनों की अनुमति मिलने के बाद SMS कॉलेज के प्राचार्य दीपक माहेश्वरी ने सारी औपचारिकताएं पूरी करवाईं और जयपुर की टीम जोधपुर के लिए रवाना हुई। जोधपुर से हार्ट को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जयपुर एयरपोर्ट लाया गया और वहां से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से SMS अस्पताल पहुंचाया गया।
जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि जोधपुर एम्स में भर्ती अनिता (25) एक एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान ब्रेनडेड हो गई थी। उसका हार्ट और एक किडनी ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर रामरतन और एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम फ्लाइट के जरिए जयपुर लाई।
डॉ. राजकुमार यादव की टीम ने बांगड़ परिसर में इस जटिल सर्जरी को सफल बनाया। सर्जरी के बाद पूजा की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉ. यादव ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे अस्पताल और राज्य के लिए गर्व की बात है।
किडनी ट्रांसप्लांट डॉक्टर नीरज अग्रवाल की टीम ने किया, जो कि पूरी तरह सफल रहा। यह ट्रांसप्लांट सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में किया गया और अब महिला मरीज आईसीयू में है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मीडिया कॉर्डिनेटर और प्रोफेसर डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने जानकारी दी कि दोनों ट्रांसप्लांट सफल रहे और मरीजों की हालत स्थिर है।
इस महत्वपूर्ण ट्रांसप्लांट ने जयपुर एसएमएस अस्पताल को एक और बड़ी सफलता दिलाई है, जिससे अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में उसकी प्रतिष्ठा और बढ़ी है।