पति-पत्नी के बीच हो रहा था तलाक, देना था Alimony, थैले में 80 हजार रुपये के चिल्लर लेकर पहुंचा शख्स!
जब से अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया के मामले ने तूल पकड़ा है, तब से ही खबरों में तलाक और एलिमनी के चर्चे दोबारा होने लगे हैं. जब पति-पत्नी का तलाक होता है तो पति को गुजारा-भत्ता के रूप में अपनी बीवी को हर महीने एलिमनी देना पड़ता है. अक्सर इस अमाउंट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद छिड़ जाता है. हाल ही में एलिमनी से जुड़ी ऐसी ही एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इन दिनों कोयंबटूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी बीवी को गुजारा भत्ता देने के लिए थैले में 80 हजार रुपये (Man give 80 thousand rupees coin as alimony) के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंचा है.
मिंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों कोयंबटूर के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोर्ट में थैला भर के चिल्लर लेकर पहुंचा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना बुधवार को तमिलनाडु के फैमिली कोर्ट में घटी. 37 साल का एक टैक्सी ड्राइवर अपनी बीवी से अलग हो रहा था. 1 साल पहले उसकी बीवी ने तलाक के लिए अर्जी डाली थी. कोर्ट ने अंतरिम मेंटेनेंस अमाउंट के रूप में बीवी को 2 लाख रुपये एलिमनी देने को कहा था.
कोर्ट में शख्स ने जमा किए चिल्लर
कोर्ट की बात मानकर शख्स ने फैसला किया था कि वो अगली सुनवाई को वो पैसे लेकर जाएगा, पर उसने एलिमनी की रकम देने का अनोखा तरीका सोचा. वो कोर्ट में दो सफेद थैलों में 2 लाख रुपयों में से 80 हजार रुपये चिल्लर लेकर पहुंच गया. ये 1 और 2 रुपये के सिक्के थे. हालांकि, जज को शख्स की ये हरकत ठीक नहीं लगी और उन्होंने शख्स को नोट के साथ लौटने को कहा. अगले दिन शख्स ने सिक्कों को नोट में बदला और कोर्ट में जमा किया.