पुर्व प्रधानमंत्री की पोती व उनके पति अर्केश नारायण के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा..

महिला कर्मचारी ने अद्रिजा मंजरी के खिलाफ जाति सूचक शब्दों शब्दों का इस्तेमाल करने पर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

 पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रिजा मंजरी व उनके पति अर्केश नारायण के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अद्रिजा मंजरी अपने पति, उड़ीसा के पूर्व मंत्री ससुर सहित अन्य के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज करवा चुकी है।

अब अर्केश नारायण की कर्मचारी ने अद्रिजा मंजरी के खिलाफ जाति सूचक शब्दों शब्दों का इस्तेमाल करने पर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से अद्रिजा मंजरी पत्नी अर्केश नारायण सिंह देओ निवासी राजपुर रोड के घर पर काम करती आ रही है। आरोप लगाया है कि अद्रिजा मंजरी ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।

Back to top button