विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का हुआ खुलासा
एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले की पहचान नागपुर पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय जगदीश उइके के रूप में की है। आरोपित आतंकवाद पर एक किताब भी लिख चुका है। फिलहाल धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से वह फरार है।
पता चलने के बाद से आरोपी फरार
नागपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उइके को एक मामले में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उपायुक्त श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उइके के ईमेल से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आई।
कहां-कहां भेजे फर्जी ई-मेल
अधिकारी ने बताया कि उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस, एयरलाइन कंपनियों के कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक और रेलवे सुरक्षा बल सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं को धमकी भरे ईमेल भेजे।
गुप्त आतंकी कोड
सोमवार को नागपुर पुलिस ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी क्योंकि उइके ने एक ईमेल भेजा था जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया तो वह इसके विरोध में कदम उठाएगा।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा
उन्होंने कहा कि उइके ने आतंकी खतरों के बारे में अपनी जानकारी पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया। अधिकारी ने बताया कि उइके द्वारा 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए ईमेल तथा डीजीपी और आरपीएफ को भेजे गए ईमेल के आधार पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा उपाय किए गए।
100 और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को फिर 100 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया की करीब 36, इंडिगो की 35 और विस्तारा की 32 फ्लाइटों को धमकी मिली। धमकियां मिलने के बाद कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया और अन्य फ्लाइटों को लैंडिंग के बाद आइसोलेशन-बे में ले जाकर सघन तलाशी ली गई।जांच एजेंसियों और एयरपोर्ट टीमों की छानबीन के बाद ये धमकियां फर्जी पाई गईं। हालांकि जांच के चलते ये फ्लाइटें देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। उधर, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को तीन एयरलाइनों को बम की धमकी मिलने के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।