धोखे से डायरेक्टर ने शूट किया था मसाज सीन, पापा की अडल्ट फिल्म देख तिलमिला गए थे सनी

70-80 दशक के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। 30 साल तक फिल्मइंडस्ट्री पर राज करने वाले धर्मेंद्र ‘हीमैन’ और ‘एक्‍शन ‌किंग’ के नाम से भी फेमस हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ फिल्म से की थी। दमदार पर्सनैलिटी और खूबसूरत चेहरे की वजह से धर्मेंद्र को हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में लेना चाहता था। 
 धोखे से डायरेक्टर ने शूट किया था मसाज सीन, पापा की अडल्ट फिल्म देख तिलमिला गए थे सनी

धर्मेंद्र 90 के दशक तक एक सुपरस्टार बन चुके थे। उनका स्टारडम अपनी चरम सीमा पर था, लेकिन इस दौरान वो एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके बारे में उन्हें भी पता नहीं चला और इसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। बात उन दिनों की है जब वो बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। 
 

कांति शाह ने इस फिल्म के दौरान धर्मेंद्र के साथ एक ऐसी चाल चली जिसने धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी देओल के भी होश उड़ा दिए थे। आईएमडीबी के अनुसार, कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र से अपनी अडल्ट फिल्म में काम करवा लिया और धर्मेंद्र को इसका पता भी नहीं चला। लेकिन कांति शाह ने अपनी हद तब पार की जब उन्होंने मसाज करवाने के बहाने धर्मेंद्र के नंगे बदन को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
 

धर्मेंद्र अपने शरीर पर तेल लगवाने के लिए बैठे और उसी दौरान कांति शाह ने धर्मेंद्र के नंगे बदन को छोड़ उनके चेहरे के क्लोज शॉट ले लिए। धर्मेंद्र को लगा कांति शाह पूरा शूट कर रहे हैं, लेकिन कांति शाह ने अपने शॉट्स में धर्मेंद्र के नंगे बदन को छोड़ उनके चेहरे को ही शूट किया। इसके बाद कांति शाह ने धर्मेंद्र के उन सींस को एक रेप सीन फिल्माने के लिए इस्तेमाल किया। 
 

इसके लिए कांति शाह ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लिया और उसके चेहरे पर धर्मेंद्र का चेहरा रिप्लेस कर बहुत ही भयावह रेप सींस शूट किए। धर्मेंद्र को तो इस सब के बारे में आखिर तक पता नहीं चला।

लेकिन कुछ लोगों ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को इस बात की खबर दे दी कि उनके पिता एक अडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं। ये सुनकर पहले तो सनी देओल को यकीन नहीं हुआ लेकिन सबूत देखने पर वो गुस्से से तिलमिला गए और उन्होंने तुरंत कांति शाह को फोन करके अपने घर बुलाया।

 

घर बुलाकर सनी देओल कांति शाह पर खूब गरजे और धमकी दे दी कि अगर उस फिल्म को सिनेमाघरों से नहीं हटाया गया तो वो उनके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे। कांति शाह डर गए और उन्होंने सनी देओल के कहने पर फिल्म को हटा लिया। आज ये फिल्म कहीं भी उपलब्ध नहीं है। सनी देओल ने धमकी देकर धर्मेंद्र की फिल्म को तो हटवा दिया लेकिन धर्मेंद्र पर एक अडल्ट फिल्म में काम करने का ठप्पा जरूर लग गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button