मलयालम सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

मलयालम सिनेमा प्रेमियों के लिए 19 दिसंबर की सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्मों में अभिनय के जरिए खास पहचान कायम करने वाली अभिनेत्री मीना गणेश (Meena Ganesh Passed Away) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिग्गज एक्ट्रेस ने 81 साल की उम्र में अंतिम सास ली। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में मणि मुजक्कम के साथ की थी।

मनोरमा न्यूज की खबर के अनुसार, गुरुवार को केरल के एक निजी अस्पताल में मीना गणेश का इलाज के दौरान निधन हो गया। स्ट्रोक के बाद बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस का इलाज चल रहा था, लेकिन वह बीमारी से जंग हार गईं और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

स्टेज प्ले के जरिए की थी एक्टिंग की शुरुआत

मीना गणेश एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में स्टेज प्ले से की थी। मलयालम सिनेमा में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। इसमें कलाभवन मणि, पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश ने शानदार अभिनय के जरिए लोगों के बीच अलग पहचान कामय की थी। सिनेमा प्रेमी उनकी फिल्मों को इंतजार करते थे। फिल्मी पर्दे पर उन्हें 100 से ज्यादा फिल्मों में देखा गया। ज्यादातर मूवीज में उन्होंने स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। लीड रोल की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मंडनमार लोंदानिल में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कल्याण सौगंधिकम, उत्सव मेलम, माई डियर कराडी और सियामी इरत्तकल जैसी अनेक चर्चित फिल्मों में अभिनय किया।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखाई दी थीं
मीना गणेश को आखिरी बार उनकी फिल्म ‘द रिपोर्टर’ में देखा गया था। रोल की बात करें तो इसमें अभिनेत्री ने एक चाय की दुकान के मालिक की छोटी बेटी का किरदार निभाया था। उनकी खास बात थी कि वह हर छोटे किरदार को भी बखूबी ढंग से निभाने की कोशिश करती थीं। बता दें कि उन्होंने ममूटी स्टारर ‘वलियट्टन’ में लीड रोल की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म को हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसका बेहतर प्रदर्शन रहा था।

Back to top button