दिल्ली सरकार ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए आठ जवानों के परिवारों को सम्मान राशि देने की घोषणा…

दिल्ली सरकार ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए आठ जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ऐसे शहीदों की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन हमने तय किया कि शहीदों के परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

इन शहीदों के परिजनों को दी जाएगी सम्मान राशि- 

दिनेश कुमार – नांगलोई निवासी दिनेश कुमार सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन में इंस्पेक्टर तैनात थे। 2017 में उनका निधन हो गया।

जयंत जोशी – द्वारका निवासी कैप्टन जयंत जोशी सेना में को-पायलट थे और पठानकोट के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए।

महावीर – दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई महावीर सरस्वती गार्डन में रहते थे। मेहता चौक पर ड्यूटी के दौरान एक वाहन की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

प्रवीण कुमार – दिल्ली अग्निशमन विभाग में प्रवीण कुमार ऑपरेटर थे। आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री का एक हिस्सा गिरने से वे शहीद हो गए।

राधेश्याम – रोहिणी निवासी राधेश्याम ट्रैफिक सर्कल में बतौर एएसआई तैनात थे। वाहन की चपेट में आकर वे शहीद हो गए थे।

भरत सिंह – नरेला निवासी दिल्ली होमगार्ड के जवान भरत सिंह 6 जनवरी 2021 की रात को पेट्रोलिंग पर थे। वाहन की टक्कर से उनका देहांत हो गया था।

नरेश कुमार – पश्चिमी विनोद नगर निवासी नरेश कुमार लक्ष्मी नगर थाने में होमगार्ड थे। पिकेट ड्यूटी के दौरान वाहन के शिकार हो गए।

Back to top button