दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्लेयर्स को दिया ये खास गुरु मंत्र, कहा…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ होने को है और सभी टीमों ने रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. उससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सीजन की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को एक स्पीच दी है.

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माने जाने वाले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े सभी खिलाड़ियों को एक परिवार की तरह पेश आने के लिए कहा है. रिकी पोंटिंग ने अपनी स्पीच में कहा कि जबतक हम एक परिवार की तरह नहीं रहेंगे, तबतक बढ़िया क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

https://www.instagram.com/p/CbXAqTeLyX_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eae97edb-5359-4a65-9a1c-5bb795d5d922

दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग की ये स्पीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को कहा कि वह टीम का कप्तान हो या फिर कोई स्टाफ, वह हर किसी को एक ही नज़रिए से देखते हैं. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि हर कोई अपने होटल रूम का दरवाज़ा खुला रखें, मैं भी यही करूंगा.

Back to top button