बीएचयू हॉस्टल में योग करते-करते छात्रा की मौत

पीएचडी छात्रा अनूभा पांडेय पहले से ही टाकायासू आर्टराइटिस बीमारी से ग्रसित थी

वाराणसी : बीएचयू के कामकाजी हॉस्टल में रहने वाली आयुर्वेद संकाय की शोध छात्रा अनुभा उपाध्याय की मंगलवार सुबह व्यायाम करते समय मौत हो गई। कुशीनगर निवासी छात्रा मनोविज्ञान विभाग से पीजी करने के बाद आयुर्वेद संकाय के क्रियाशारीर विभाग से शोध कर रही थी। घटना उस समय हुई जब वह अपने छात्रावास में सुबह सात बजे अन्य छात्राओं के साथ योग कर रही थी। इसकी जानवकारी छात्राओं ने छात्रावास के वॉर्डन को दी। इसके बाद एंबुलेंस से उसे इमरजेंसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत कर दिया। आयुर्वेद संकाय के प्रमुख प्रो. केएन द्विवेदी ने बताया कि योग के दौरान ही उसकी तबियत बिगड़ी और मौके पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा परिजनों से बातचीत के दौरान पता चला कि वह पहले से ही टाकायासू आर्टराइटिस (धमनियों में सही तरीके से रक्त प्रवाह न होना) बीमारी से ग्रसित थी। इस बीमारी में कठिन परिश्रम करने से मना किया जाता है। छात्रा सुबह सात बजे योग, व्यायाम कर रही थी, उसी समय यह घटना हो गई। उस समय अन्य छात्राएं भी मौजूद रहीं। परिजनों को सूचना दी गई है, वह विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए हैं।

Back to top button