कैथल में सरपंच की मौत मामला, गुस्साए लोगों ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे किया जाम

कैथल के गांव शेरगढ़ के ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर के समय हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच की मौत एक्सीडेंट से नहीं हुई, बल्कि उसके साथ मारपीट की गई है जिसके बाद सरपंच संदीप की शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हुई है।
सरपंच का एक नवंबर को रात के समय एक्सीडेंट हुआकैथल के गांव शेरगढ़ के मौजूदा सरपंच 31 वर्षीय संदीप की हत्या का आरोप लगा ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर के समय हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच की मौत एक्सीडेंट से नहीं हुई, बल्कि उसके साथ मारपीट की गई है जिसके बाद सरपंच संदीप की शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हुई है। जाम की सूचना के बाद मोके पर डीएसपी उमेद कुमार पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।