अंजान मौत का श्मशान में खुला राज, पोस्टमार्टम में भी नहीं मिला कुछ, फिर जैसे ही चिता पर रखा शव
ग्लोबल रिसर्च कोलेबोरेटर नेटवर्क ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज के एक वैश्विक सर्वे के अनुसार, दुनियाभर में सांप काटने से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं. इसी रिपोर्ट की मानें, तो 80 फीसदी मौतें भारत में हुई. ऐसे में आज हम एक आपको एक अजब गजब खबर बता रहे हैं, जिसे सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि सांप के मामले को हमारा सिस्टम किस कदर नजर अंदाज कर रहा है. यह खबर सिस्टम की लापरवाही का एक नमूने के तौर पर देखा जा सकता है.
दरअसल बिहार के बेगूसराय से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि मृतक को जिस सांप ने काटा था, वो सांप मृतक के मरने से पहले झाड़-फूंक और इलाज के दौरान तो साथ रहा ही, इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची, तो उसे भी नहीं पता चला. फिर पोस्टमार्टम रूम में भी डॉक्टर को नहीं दिखा. लेकिन जब चिता को मुखाग्नि दिया जा रहा था, उस वक्त लाश से रसेल वाइपर निकला, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
किसी को भी नहीं पता चला लाश में है रसेल वाइपर
बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहने वाले 41 वर्षीय धर्मवीर कुमार यादव की मौत रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के काटने से होने का दावा किया जा रहा है. मृतक के पिता रामबालक यादव ने लोकल 18 को बताया कि मेरा लड़का कल शाम अपने गाय के लिए हरा चारा देने के लिए उठा रहा था. इस दौरान किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया. इसके बाद हमने कहा कि भगवती स्थान जाकर नीर भभूत ले लो. उस वक्त रात्रि 11:00 बज रहे थे. लेकिन भगवती स्थान में जब हालत बिगड़ने लगे, तो ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी अस्पताल दलसिंहसराय ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तब हम लोगों को लगा कि सांप ने काटा होगा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की जांच करने पहुंचा और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लाश से निकला रसेल वाइपर प्रजाति का सांप
धर्मेंद्र यादव को मुखाग्नि दे रहे 10 वर्षीय पुत्र शिवशंकर कुमार ने Local 18 को बताया कि जब अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लाश दे रहे थे, तो पीठ के पीछे से सांप निकला. इसके बाद मोबाइल फोन से ग्रामीणों ने तस्वीर ली, जो रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के रूप में सामने आया. मृतक धर्मवीर कुमार यादव को एक पुत्र और तीन पुत्री है.
मृतक के छोटे भाई धर्मराज कुमार ने बताया कि मेरे भाई के शरीर में रसेल वाइपर प्रजाति के सांप थे, जो न तो पुलिस को दिखा और न ही पोस्टमार्टम में सामने आया. कैसे पोस्टमार्टम हुई , इस प्रक्रिया पर ही सवाल उठ रहा है. परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम सही तरीके से होता, तो भाई वास्तव में मरा था या जिंदा था, यह भी पता चल जाता. हम श्मशान में जब भाई को मुखाग्नि देने के लिए कपड़े हटा रहे थे, तो रसेल वाइपर प्रजाति का सांप लाश से निकलते दिखा.