रेवाड़ी में क्षत विक्षत हालत में मिला युवती का शव, कुत्तों ने नोच खाया चेहरा…

रेवाड़ी जिले के गांव बिहारीपुर की बणी (जंगल) में एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया। शव को कुत्तों ने नोच डाला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी तक युवती की पहचान नहीं हुई है।
युवती के चेहरे व शरीर को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोचा
जानकारी के अनुसार जिला के बेरली रोड स्थित गांव बिहारीपुर की बणी से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो उन्होंने एक युवती का शव देखा और इसकी सूचना तत्काल सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया। युवती के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों को आवारा कुत्तों ने नोच डाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। युवती की पहचान होने के बाद ही इस मौत का खुलासा हो सकेगा।