दिल्ली के शालीमार बाग में एक फ्लैट में मिले शव

शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला और बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार रात दोनों के शव घर में मिले। शुरुआती जांच में पुलिस को चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिला पुलिस उपायुक्त जीतेंद्र कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार, संतोष (72) और किशन (42) बीएच ब्लॉक शालीमार बाग में पहली मंजिल पर रहते थे। उन्होंने भूतल पर दो दुकानों को किराये पर दे रखा है, जिसमें किराने की दुकानें चल रही हैं। महिला का छोटा बेटा जापान में है, जबकि बेटी परिवार के साथ निहाल विहार में रहती है।
किशन तलाकशुदा और शराब पीने का आदी था। रात नौ बजे पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर मां-बेटे के शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो किशन फर्श पर पड़ा था, जबकि मां कुर्सी पर अचेत थीं। किशन के पास शराब की बोतल रखी हुई थी।
पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि एक महिला संतोष की मालिश करने के लिए आती थी। बुधवार रात 7:30 बजे वह घर आई तो दरवाजा खुला हुआ था। उसने कमरे में मां-बेटे को अचेत देखा और अन्य लोगों को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव बेटी को सौंप दिए हैं।





