दुकान में घुसे चोर, खुद को बताया ग्राहक, 22 हजार किलो चीज़ लेकर हुए चंपत
जिस तरह भारत में लोग पनीर बड़े चाव से खाते हैं, उसी तरह विदेशों में चीज़ के शौकीन कई लोग होते हैं. चीज़ को आप पनीर का ही रूप मान सकते हैं. हालांकि, चीज़ और पनीर में जो सबसे बड़ा अंतर होता है, वो ये कि जब आप चीज़ को गर्म करेंगे, तो वो पिघल जाता है. पिज्जा या अन्य फास्ट फूड के ऊपर चीज़ डालना काफी आम बात है. क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इस चीज़ की चोरी कर ले? हाल ही में ऐसा ही हुआ इंग्लैंड में, जहां चोरों ने 1-2 किलो नहीं, 22 हजार किलो चीज़ चुरा ली. जब आप उसकी कीमत सुनेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बीते 21 अक्टूबर को लंदन की नील्स यार्ड डेरी से 22 टन चीज़ चुरा ली गई. अब इस चोरी के मामले में 63 साल के एक व्यक्ति की फ्रॉड के मामले में गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, फिलहाल उस व्यक्ति के ऊपर सिर्फ शक है. हुआ यूं कि चोर दुकान पर ग्राहक और फ्रांस के एक बड़े चीज़ विक्रेता बनकर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार से 22 टन चीज़ ले लिया, मगर बाद में दुकानदार को पता चला कि वो सिर्फ एक स्कैम था और चोर उसकी 22 टन चीज़ लेकर फरार हो गए हैं.
22 टन चीज हुआ चोरी
आपको जानकर हैरानी होगी कि चोरी हुए 22 हजार किलो चीज़ की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को उन्हें रिपोर्ट मिली कि साउथवॉर्क में बहुत बड़े चीज विक्रेता के यहां से 22 टन चीज़ की चोरी हो चुकी है. उसके बाद 63 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसके ऊपर खुद की गलत पहचान बताकर फ्रॉड करने और चोरी किए हुए सामान होने का केस दर्ज किया गया है. शख्स को साउथ लंदन के पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.
नहीं चला चीज़ का पता
फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि इतना चीज़ आखिर चोर कहां ले गए होंगे. कुछ चीज़ विक्रेताओं का अंदाजा है कि चोर उसे रूस ले गए होंगे. एक दूसरी दुकान के मालिक ने डेली स्टार से कहा कि मुमकिन है कि चोर उसे मिडिल ईस्ट या रूस में बेचने का प्लान बना रहे हों. वो इसलिए क्योंकि वहां पर लोग सवाल-जवाब नहीं करेंगे. अगर वो लोग अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया में बेचने का सोचेंगे, तो वहां पर सवाल-जवाब में वो फंस सकते हैं. ऐसी हैरान करने वाली खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें.