कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छूट, अभी खरीदने में है भलाई
अगर आप कर्व्ड डिस्प्ले वाला कोई फोन खरीदना चाहते हैं। तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर हॉलीडे फोन फेस्ट जारी है। इस सेल की शुरुआत 25 दिसंबर को हुई थी और ये सेल 2 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसी सेल में एक जबरदस्त डील HONOR के कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन पर भी दी जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।
दरअसल हम यहां आपको HONOR 200 5G पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वेरिएंट को अमेजन पर 39,999 रुपये की MRP वाली कीमत की जगह 26,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यहां ग्राहकों को 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को अमेजन पर 3,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों के लिए फोन की प्रभावी कीमत घटकर 23,999 रुपये हो जाएगी। यानी काफी कम कीमत में ग्राहक फोन को अपना बना सकते हैं।
ग्राहकों को अमेजन पर इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 24,300 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। ये फोन 12GB + 512GB वेरिएंट भी आता है। लेकिन, इस पर कोई कूपन डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
HONOR 200 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Honor 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें एंड्रॉइड 14-बेस्ड मैजिकओएस 8.0 OS दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Honor 200 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 12-मेगापिक्सल का सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलता है। ये मॉडल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में भी 50-मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन की बैटरी 5,200mAh की है जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।