विश्राम घाट पर मांस की थैली लेकर खड़े थे दंपती, गोरक्षा दल भारत ने पकड़ा; पूछताछ कर रही पुलिस

मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विश्राम घाट पर रविवार दोपहर मांस से भरी थैली लेकर खड़े दंपती को गोरक्षा दल भारत और श्रीबांकेबिहारी गोसेवा संगठन के पदाधिकारियों ने पकड़ लिया। पदाधिकारियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है, वहीं मांस को जांच के लिए भेजा है।

गोरक्षा दल भारत के जिला प्रमुख गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले काफी दिनों ने दंपती के मांस तस्करी की सूचना मिल रही थी। दोनों राया निवासी हैं और कोसी तथा राया से मांस लेकर आते हैं। मांस को डीग गेट क्षेत्र में बिक्री किया जाता है। रविवार को गौरव को सूचना मिली कि दंपती विश्राम घाट के पास खड़े हैं और उनके हाथ में मांस से भरी थैलियां भी हैं। इस पर वह अपने साथी अभिषेक चौहान, गौरव शर्मा, प्रवीन चतुर्वेदी और विजय चतुर्वेदी के साथ पहुंच गए।

दल के जिला प्रमुख अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि दंपती के पास तीन बड़ी थैलियां थीं, इसके अंदर 40 किलो के करीब मांस होगा। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि मांस किसका है, लेकिन पिछले काफी समय से प्रतिबंधित क्षेत्र में मांस की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि राया के रहने वाले दंपती अपने रिश्तेदार के यहां होने वाले कार्यक्रम में मांस लेकर जा रहे थे। मांस को जांच के लिए भेजा जा रहा है। यदि वह प्रतिबंधित मांस निकला तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Back to top button