युवक की गोली मारकर हत्या, ढाबे में खाने के रुपयों को लेकर हुआ था विवाद…
एसपी ने बताया कि योगेश को इलाज के कानपुर भेजा गया था। हैलट पहुंचने पर मौत हो गई। पुष्पेंद्र व गार्ड को हिरासत में लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात में रनियां थाना क्षेत्र के उमरन ढाबा में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में युवक की रायफल से गोली मार हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच ढाबे के गार्ड व गोली चलाने वाले को हिरासत में लिया है। मृतक अपने चार साथियों के साथ देर रात खाना खाने आया था।
रनियां निवासी योगेश पारिक (35) शनिवार देर रात अपने चार साथियों के साठ हाईवे स्थित उमरन ढाबा खाना खाने आया था। खाने के रुपये देने को लेकर आपस में विवाद होने लगा। इसी दौरान गुनौली थाना, अछल्दा जिला औरैया के पुष्पेंद्र ने समझाने का प्रयास किया, तो योगेश ने गलियां दे दीं।
इस पर पुष्पेंद्र ने पास बैठे गार्ड से रायफल छीन कर योगेश को गोली मार दी। इससे ढाबा में हड़कंप मच गया। ढाबा संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय पहुंचे। एसपी ने बताया कि योगेश को इलाज के कानपुर भेजा गया था। हैलट पहुंचने पर मौत हो गई। पुष्पेंद्र व गार्ड को हिरासत में लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।