अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से अयोग्य घोषित होने पर खुलकर बात, कहा…

अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से अयोग्य घोषित होने पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह शायद पहले ऐसे शख्स हैं, जिसे अवमानना की इतनी बड़ी सजा मिली है। सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 2019 में की गई टिप्पणी के चलते आपराधिक अवमानना का दोषी पाया था।

अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में राहुल ने कहा, ‘जब मैंने साल 2004 में राजनीति शुरू की थी, तब मैंने नहीं सोचा था कि देश में ऐसे हालात होंगे। मैं शायद पहला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अवमानना की सबसे ज्यादा सजा मिली है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’ राहुल ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि इससे मुझे बड़ा मौका मिला है। शायद काफी बड़ा मौका। राजनीति में ऐसे ही काम होता है।’

अमेरिकी दौरे पर राहुल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये ड्रामा करीब 6 महीने पहले शुरू हुआ। हम संघर्ष कर रहे थे। भारत में पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है। बड़े स्तर पर आर्थिक असर डाला जा रहा है। संस्थानों पर कब्जे किए जा रहे हैं। हम हमारे देश में लोकतांत्रिक जंग लड़ने में संघर्ष कर हे हैं।’

भारत में बयान पर बवाल
अमेरिका में कांग्रेस नेता की तरफ से की जा रही टिप्पणियों को लेकर भारत में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल पर विदेश में पीएम मोदी का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। सैन फ्रांसिस्को में राहुल ने कह दिया था कि पीएम मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को भी घेरा था।

विदेशी मदद से बदले सुर
जब सवाल पूछा गया कि वह भारत में स्थित बदलने के लिए मदद चाहते हैं या नहीं। इसपर राहल ने कहा, ‘मैं किसी से भी समर्थन नहीं मांग रहा हूं। मुझे स्पष्ट है कि हमारी जंग हमारी है, लेकिन हां यहां भारत से कई युवा छात्र हैं। और मैं उनसे बात करना चाहता हूं और यह मेरा अधिकार है।’ उन्होंने पीएम मोदी को लोगों से बात करने की सलाह दे दी है।

Back to top button