डांस और शतरंज का संगम! गुकेश को अनोखे अंदाज में दिया सम्मान
जैसे ही डी गुकेश (D Gukesh) चेस के वर्ल्ड चैंपियन बने, भारतीयों का सीना गर्व से और भी ज्यादा चौड़ा हो गया. उनकी इस उपलब्धि से पूरा देश ही जश्न में डूब गया और लोग अलग-अलग तरीकों से उन्हें बधाई देने लगे. पर दो लड़कियों की बधाई देने का जो तरीका है, वो सबसे अनोखा है और उसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं. कारण ये है कि इन दो लड़कियों ने डांस और शतरंज को ऐसा मिलाया है, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता. इनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
अनुष्का चंदक और मैत्री निरगुण, प्रोफेशनल कथक डांसर्स हैं. दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियोज पोस्ट करती हैं. पर हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, दोनों लड़कियों ने एक साथ परफॉर्म किया. ये परफॉर्मेंस उन्होंने चेस चैंपियन डी गुकेश के मैच पर आधारित रखी. गुकेश और डिंग के बीच हुए इस मैच में, जब आखिरी वक्त का खेल चल रहा था, तो दोनों ने जिस तरह से अपने-अपने मोहरे चले, उसी तरह इन लड़कियों ने डांस भी किया.
लड़कियों ने डांस से गुकेश को दिया सम्मान
दोनों ने गुकेश और डिंग के मोहरों की चाल को दर्शाया है और उसे खूबसूरती से कथक में पिरोया है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का ने डिंग के सफेद मोहरों को दर्शाया है और मैत्री ने गुकेश के काले मोहरों को दर्शाया है. स्क्रीन पर नीचे मोहरों की चाल को भी दिखाया गया है. जैसे-जैसे मोहरे अपनी चाल चलते हैं, वैसे-वैसे दोनों लड़कियां भी स्टेप करती जा रही हैं. उनका डांस इतना खूबसूरत है कि लोग उसे देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.