मतदान आगे बढ़ाने की मांग पर आयोग ने नहीं लिया फैसला, भाजपा-इनेलो ने की थी मांग…

चंडीगढ़ में निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने या पहले करने की मांग पर मंगलवार को कोई फैसला नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक आयोग ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है। आने वाले दिनों में आयोग इस पर फैसला ले सकता है। उधर, राजनीतिक दलों ने भी कहा है कि उन्हें आयोग की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।

बीते सप्ताह भाजपा व इनेलो ने आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तिथि आगे बढ़ाने की मांग करते हुए तर्क दिया था कि एक अक्तूबर के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं। एक साथ कई छुट्टियों की वजह से लोग प्रदेश से बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे मतदान पर असर पड़ सकता है। चर्चा थी कि आयोग मंगलवार को राजनीतिक दलों के अनुरोध पर फैसला ले सकता है, मगर फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Back to top button