Alia Bhatt पर चढ़ा Raj Kapoor की फिल्मों का रंग

बॉलीवुड का मशहूर कपूर परिवार ने राज कपूर की 100वीं जयंती को ग्रैंड बनाने के लिए शानदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। 13 दिसंबर को मेगा इवेंट के आपनिंग के दौरान पूरा खानदान एक साथ नजर आया।

इस बीच आलिया भट्ट ने अपनी सफेद साड़ी से थीम को मैच कर हर किसी के दिल में बस गईं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है।

सफेद गुलाब और चेहरे की नूर ने खींची ध्यान

राज कपूर की 100वीं जयंती की थीम  को मैच करते हुए एक्ट्रेस ने सफेद फ्लोरल प्रिंट साड़ी को पिक किया। एक्ट्रेस रेड एंड ब्लू फ्लावर प्रिंट सफेद साड़ी में 90 के दशक की किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को पर्ल नेकपीस के साथ पूरा किया।

इसके साथ हमेशा की तरह लाइट मेकअप के साथ खुले बालों मे वो बला की खूबसूरत लगीं। एक्ट्रेस की शेयर की गई फोटोज पर मिनटों में कई सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं।

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्शन मे लिखा, ‘मुड़ मुड़के ना देख’, जो राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ का ही एक गाना है।

रेखा के साथ हाथ थामे लगीं प्यारी

इवेंट में फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। जिसमें बच्चन परिवार, जैकी भगनानी, विक्की कौशल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, विजय वर्मा और शरवरी वाघ जैसे कई कलाकार शामिल हुए थे।

इस दौरान रेखा को इवेंट में राज कपूर की फोटो को चुमते हुए देखा गया जिसके बाद वो भावुक हो गईं। बाद में आलिया उनके पास पहुंची और एक्ट्रेस के साथ पोज किया। रेखा ने बड़े ही प्यार से आलिया का हाथ थामे हुए पैपराजी के लिए पोज किया। दोनों को साथ में काफी क्यूट लग रहे थे।

इतने शहरों में दिखाई जाएगी राज कपूर की फिल्में

बात करें फिल्म फेस्टिवल की तो ये इवेंट 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा जिसमें उनकी 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है। इन फिल्मों को आप महज 100 रुपये में देख सकते हैं।

पिछले दिनों पूरी कपूर परिवार पीएम मोदी को न्योता देने दिल्ली पहुंचा था। इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा। सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी।

Back to top button