जानलेवा हुई कड़ाके की ठंड, सरकारी स्कूल के छात्र की मौत

अमृतसर : अमृतसर में एक सरकारी स्कूल के छात्र की ठंड के कारण मौत होने की दुखदायी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच सरकारी स्कूल के छात्र की मौत हो गई है।  मृतक प्रदीप सिंह पुत्र जोधा सिंह सरकारी एलीमैंट्री स्कूल वरियांह का छात्र था, जिसे ठंड के कारण दिमागी बुखार हो गया था। मामले की जानकारी देते स्कूल की मुख्या अध्यापिका ने बताया कि ठंड से बच्चे को दिमागी बुखार हो गया था तथा डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। वहीं छात्र की मौत के बाद पूरे स्कूल व आसपास के इलाके में शोक की लहर डूब गई है। 

Back to top button